रामघाट हजारा नहर पुल से निकलना हुआ दूभर, जनता हुई परेशान


मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत



 


 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।रामघाट तीर्थ नगरी को जाने के लिए हजारा नहर के पुल की सड़क ओवरलोड वाहनों से जर्जर हो गयी है,जिसके कारण वाहन चालक स्कूली बच्चे व गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु बेहद परेशान हैं।जर्जर मार्ग से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका से ग्रामीणों में तीव्र रोष है। प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है।शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना यह कि कितनी जल्दी इस समस्या का समाधान होगा?
ग्राम रामघाट को जाने के लिए हजारा नहर से लेकर नई नहर तक की सड़क ओवरलोड वाहनों के चलने से पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। थोड़ी सी बरसात होने के बाद सड़क पर दल-दल ,कीचड़ एकत्र हो जाता है,जिसके कारण साइकिल ,मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन ,तांगे आदि वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है,जिसके कारण रामघाट के श्री भागीरथी इंटर कॉलेज प्राथमिक व मांटेसरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में जाने के लिए बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है।यहीं नहीं आसपास के गांव जाटनी नंगला महाराजपुर नौजलपुर पेसरी गंगागढ आदि गांव के लोग रामघाट में घर परिवार का सामान खरीदने के लिए उक्त मार्ग से निकलना बेहद मुश्किल हो गया है,उक्त परेशानी से भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने फेसबुक व व्हाट्सएप व अखबार के माध्यम से लोक निर्माण सिंचाई विभाग सहित उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है,लेकिन आज तक किसी अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है।जनपद का ग्राम रामघाट जनपद की बदायूं सीमा पर पड़ता है,इसलिए ग्रामीणों को उच्चाधिकारियों से मिलना मुश्किल हो जाता है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य,भाजपा बूथ अध्यक्ष अनुज कुमार मित्तल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन लखनऊ से की गई शिकायत में कहा है कि हजारा नहर के पुल की सड़क ओवरलोड वाहनों के चलने से जर्जर होने पर ग्रामीण बेहद परेशान है, जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं,लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। जनता में तीव्र रोष व्याप्त हैं, जर्जर सड़क ठीक कराया जाए।भाजपा कार्यकर्ता गंगा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मन शर्मा अनुज कुमार मित्तल श्याम सुंदर शर्मा अमित कुमार गुप्ता शिवम शर्मा उदित गौर नीलेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से रामघाट हजारा नहर की जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग की है।