मीटिंग में विस्तार करते हुये शगन शर्मा को नगराध्यक्ष मनोनीत किया
बुलन्दशहर(द.ट.)।शिकारपुर ब्राह्मण धर्मशाला में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत युवा प्रकोष्ठ द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यातिथि युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंडित दीपक मकड़ी रहे।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा, पंडित बॉबी शर्मा,पंडित संजय शर्मा भट्ठा वाले, पंडित हौवीक कौशिक ,वरिष्ठ अतिथि जिला संगठन मंत्री पंडित युधिष्ठिर शर्मा, जिला महासचिव पंडित बृजेश शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष पंडित भरत शर्मा ,जिला मंत्री पंडित अंकुर दुबे आदि का ब्राह्मण धर्मशाला में भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक रहे पंडित लवकेश शर्मा और उनके साथ दे रहे युवा सम्मानित साथीगण, जिन्होंने संगठन का विस्तार करते हुये शिकारपुर नगर अध्यक्ष पंडित शगन शर्मा ,नगर संयोजक पंडित अभय शर्मा , नगर उपाध्यक्ष पंडित अमित शर्मा ,नगर महामंत्री पंडित लवकेश शर्मा ,नगर मीडिया प्रभारी तनिक शर्मा, नगर मंत्री पंडित सोमेश शर्मा आदि को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर पंडित अतुल शर्मा ,पंडित राहुल शर्मा, पंडित विशाल शर्मा ,पंडित शेखर शर्मा ,पंडित गौरव शर्मा ,पंडित अरविंद शर्मा, पंडित शिवम शर्मा ,पंडित विशाल शर्मा ,पंडित छवी शर्मा आदि सैकड़ों ब्राहमण भाई मौजूद रहे तथा सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखें,साथ ही कहा कि हम सब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे,जिससे कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके।
0000000000000000000000000000