डिबाई(द.ट.)।राष्ट्रीय जाट एकता मंच (भारत) के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चौ0 ओमवीर सिंह ने अपने पदाधिकारियों के साथ डिबाई उपजिलाधिकारी संजय सिंह को पानीपत फिल्म के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।राष्ट्रीय एकता मंच (भारत) के पदाधिकारियों ने महान बलिदानी योद्धा भरतपुर के राजा सूरजमल के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है।
प्रदेश अध्यक्ष चौ0 ओमवीर सिंह ने बताया कि राजा सूरजमल सिंह हिन्दू धर्म के रक्षक थे ,जो कभी मुगलों से नही हारे तथा महाराजा सूरजमल सिंह ने मराठाओं का साथ देकर उनकी इज्जत बचाई,परन्तु पानीपत फिल्म में जाट समाज को और महाराजा सूरजमल सिंह को नीचा दिखाया है,जिससे जाट समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।राष्ट्रीय जाट एकता मंच (भारत) के पदाधिकारियों ने फिल्म को तुरन्त बेन कर फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनेताओं पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
राष्ट्रीय जाट एकता मंच के पदाधिकारियों ने पानीपत फिल्म के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा