कुरुक्षेत्र (दर्पण टाइम्स)।जिला प्रशासन के सहयोग से नगर परिषद द्वारा घर व्हीन व्यक्तियों, महिलाओं के रात्रि ठहराव हेतू पुरानी तहसील के नजदीक पुल के नीचे भी श्री कृष्णा रैन बसेरा स्थाई रूप से बनाया हुआ है, जिसमें लगभग 100 व्यक्तियों के रात्रि में ठहरने की सुविधा प्रदान की गई है। इस विषय में जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें पीने के पानी, स्नान घर, शौचालय, साफ सुथरे बिस्तर बैड सहित लगवाए गए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति रात्रि में फुटपाथ व खुले में सो रहे हो, उन्हें संबंधित रैन बसेरे में जाने के लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त शहर में ब्रह्मड्ढसरोवर के नजदीक हनुमान मंदिर के बाहर पार्किंग में, स्नेहित सरोवर, थीम पार्क, पुराना बस स्टैंड के पास पोर्टा कैबिन भी रखे हुए हैं। उक्त कैबिन में 12 से 15 व्यक्तियों के लिए रात्रि ठहराव हेतू व्यवस्था की गई है।
000000000000000000000000000000