रजवाहा कटने से करीब दो सौ बीघा फसल हुई जलमग्न


किसानों ने जलमग्न होने से बर्बाद फसल की जिलाधिकारी से मुआवजा की मांग की



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।रजबाहा कटने से गांव चरोरा, गांव जारजपुर ,मलकपुर में करीब ढाई सौ बीघे बोई गई रवि की फसल जनमग्न होने से नष्ट हो गयी और रजवाहे का पानी आबादी तक पहुंचा। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों में भारी रोष है। किसानों ने बसपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव को मौके पर बुलाया। ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने फोन पर सिंचाई व जिलाधिकारी कार्यालय को सूचना देकर रजवाहा बंद कराने, पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार  द्वारा बनवाई जा रही पुलिया में बरती जा रही लापरवाही से कटे रजवाहे से क्षतिग्रस्त किसानों की फसल के मुआवजे की मांग की है।
सोमवार रात में रजवाहा कट जाने से मलकपुर जारजपुर के किसानों की लगभग दो सौ ढाई सौ बीघे फसल जलमग्न होने से नष्ट हो गई तथा आबादी में भी पानी पहुंच गया ,लेकिन प्रशासन के अधिकारियों के सुबह तक न पहुंचने के चलते सैकड़ों ग्रामीण कटे राजवाहे पर जमा हो गए और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने फोन कर बसपा नेता को जानकारी दी, जिनके द्वारा सिंचाई विभाग के एसडीओ विनोद कुमार को फोन कर रजवाहे कटने की जानकारी दी गयी, जिस पर एसडीओ सिंचाई द्वारा तत्काल जेसीबी लगाकर रजवाहे को बंद कराया गया। उसके उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय को टेलीफोन कर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की शिकायत करते हुए फसल के मुआवजे की मांग की ,जिस पर पीडब्ल्यूडी खुर्जा सुरेंद्र कुमार एक्सईएन द्वारा पीडब्ल्यूडी एसडीओ को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान किसानों की एसडीओ से नोकझोंक हुई। किसानों की फसल नष्ट होने से संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर बसपा नेता ने मुआवजे की मांग की और मुआवजा न मिलने की स्थिति में किसानों के साथ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।