रिश्वत लेते पालिकाकर्मी का वीडियो वायरल, किया निलम्बित


खुर्जा(द.ट.)।नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग में अब्दुल शाहिद परिचारक के पद पर कार्यरत है।बुधवार को सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अब्दुल शाहिद एक युवक से रिश्वत लेता नजर आ रहा है। मामला संज्ञान में आते ही एडीएम रविंद्र कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई किए जाने के आदेश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिए। अधिशासी अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी होने पर तत्काल प्रभाव से कर्मी शाहिद को निलम्बित कर दिया।उधर एक चैनल पत्रकार ने भी कर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।