रोडवेज बस चालकों की मनमानी के चलते क्षेत्रवासियों में था भारी आक्रोश



डिबाई(द.ट.)।जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार लॉ एंड आर्डर को लेकर टेंशन में है तो वही दूसरी ओर अन्य विभाग भी सरकार की फजीहत कराने का कोई मौका चूकने देना नही चाहते, जिसका जीता जागता प्रमाण कल तड़के देखने को मिला कि डिबाई तहसील क्षे़त्रान्तर्गत कसेर कलां निवासी अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 509 पर आ गये और देखते ही देखते हाईवे को अवरुद्ध कर जाम लगा दिया। लोगो का आरोप था कि जब से कादरीबाग बाईपास बना है, तब से बदायूं तथा दिल्ली की ओर जाने वाली सभी रोडवेज बसें बाईपास होकर निकल जाती हैं। इतने पर भी जैसे-तैसे यदि यात्री बाईपास मोड़ तक आ जाये तो भी ये चालक बसों को नही रोकते। जिसकी शिकायत लिखित तौर पर सफदर अली तथा राशिद अली ने क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद से की था, जिसका संज्ञान लेते हुए आरएम ने खुर्जा, बुलन्दशहर, सिकन्द्राबाद तथा लोनी के एआरएम को लिखित तौर पर आदेशित किया कि आनन्द विहार बदायूं मार्ग पर चलने वाली सभी रोडवेज बसें डिबाई रेलवे स्टेशन होकर ही संचालित होंगी, परंतु चालकों ने अपनी मनमर्जी करते हुए इन आदेशों को हवा में उड़ा दिया, इसलिए आज मजबूर होकर ग्रामीणों को ये जाम लगाना पड़ा है।जाम की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गयी तथा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़ ने एसडीएम संजय कुमार डिबाई एवं सीओ विक्रम सिंह को सूचित कर दिया, जिस पर दोनों ही अधिकारी मौके पर पहंुच गए तथा जाम खुलवाने के लिए लोगांे को समझने लगे, परंतु मामले की संजीदा भांपते हुए एआरएम धीरज सिंह को भी बुला लिया गया। धीरज सिंह के अलावा एसडीएम डिबाई संजय सिंह तथा सीओ विक्रम सिंह के समझाने पर भी लोगो का गुस्सा शांत नही होने पर प्रशासन ने स्वयं जिम्मेदारी दिखाते हुए बसों का संचालन डिबाई स्टेशन मार्ग से शुरू कराया तथा एआरएम धीरज सिंह ने आश्वासन भी दिया कि आगे से किसी के द्वारा लापरवाही नहीं होगी और आदेशांे की अवहेलना करने पर चालकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।