रोटरी क्लब के सहयोग से रिजर्व पुलिस लाइन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित


 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेंड्स के सहयोग से रिजर्व पुलिस लाइन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन में रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेंड्स ने धर्मशाला नारायण हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें करीब 167 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई।कैंप का शुभारंभ एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसपी अपराध शिवराम यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक सिकन्द्राबाद गोपाल कृष्ण चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। कैंप में धर्मशाला नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक यूरोलोजिस्ट डा0 अभिनव जैन, फिजीशियन डा0 राहुल कुमार के अलावा शहर के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 विजयेन्द्र यादव, नेत्र रोग डा0 अखिलेश अग्रवाल व दंत रोग डा0 पंकज कुमार ने विभिन्न रोगों की जांच की। कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, कैल्शियम व मशीन द्वारा हड्डियों की निःशुल्क जांच की गई।कैंप में किडनी और हड्डी से जुड़े मरीजों की अधिक भीड़ रही।अधिकांश मरीजों में ब्लड प्रेशर हाई और विटामिन डी की कमी पाई गई।कैंप के आयोजन में क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता सहित कपिल गोयल, सूर्यभूषण मित्तल, सुमित अग्रवाल, शरद त्रिवेदी, सुनील सिंघल, भुवनेश गुप्ता आदि का सहयोग रहा
0000000000000000000000000