जीडी गोइनका स्कूल में बोले योगश्वर दत्त - खेलोगे कूदोगे तो बनोगे शाईनिंग स्टार
'वार्षिक खेल दिवस पर आर्यन जून को मिला बैस्ट स्पोर्ट्स पर्सन खिताब
बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)। मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अलग अलग गतिविधियों में भाग लेकर एकता और सहयोग की भावना का अनोखा प्रदर्शन भी किया। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विजेता खिलाडिघ्यों को मैडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। छठी कक्षा के छात्र आर्यन जून और सातवीं कक्षा की प्रियांशी को बैस्ट स्पोर्टस पर्सन की ट्रॉफी से भी नवाजा गया। आर्यन जून ने स्वीमिंग प्रतियोगिताओ ंमें राज्य स्तर पर मैडल भी हासिल किये हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने पिरामिड, जुम्बा, एरोबिक्स, योगा, एमब्रेला ड्रिल, हुपला ड्रिल और हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों और अतिथियों का मन मौह लिया। स्कूल के वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम में पदम श्री से सम्मानित ओलम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथी के तौर पर मौजूद रहे। हिन्द केसरी पहलवान सोनू और अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र दलाल ने विशिष्ठ अतिथी के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थिती दर्ज करवाई। पहलवान योगेश्वर दत्त ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि ये वक्त पढ़ाई के साथ साथ खेलो में नाम कमाने का भी है। वो वक्त गया जब कहते थे कि खेलोगे , कूदोगे तो होगे खराब। आज का वक्त है कि खेलोगे, कूदोगे तो बनोगे शाईनिंग स्टार। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समर्पण पढ़ाई में भी जरूरी है और खेलों में भी । विद्यालय के निदेशक राकेश जून और शैलजा जून ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथी योगेश्वर दत्त को चांदी की गदा उपहार स्वरूप भेंट भी की गई। कार्यक्रम के समापन से पहले छात्र छात्राओं के अभिभावकों के लिये भी बिना छुए गुब्बारा लेकर दौड़ना और एक माला को आपस में पहनाते हुये दौड़ना का आयोजन भी किया गया। जिसका सभी अभिभावकों ने जमकर आनन्द उठाया। इस मौके पर लारेंस स्कूल के निदेशक रमेश रोहिल्ला, स्कूल की प्राचार्या शिवानी साहनी, पहलवान सुधीर और फिटनेश कोच वीर डागर भी मौजूद रहे।