बाइक सवार दूसरे दिव्यांग युवक की हालत नाजुक, हायर सेंटर किया रेफर
बुलन्दशहर (द.ट.)। बुगरासी-स्याना मार्ग पर बाइक एवं वेगनआर की आमने-सामने की भिड़ंत में गांव फरीदा के एक युवक की दर्दनाक मौंत हो गई, जबकि उसका दिव्यांग साथी नाजुक हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।युवक की मौत से परिजनों सहित गांव में कोहराम मचा है।
शनिवार की शाम बुगरासी-स्याना मार्ग स्थित गांव धनियावली के निकट बाइक और वेगनआर गाड़ी की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर लगने से बुरी तरह लहूलुहान गांव फरीदा बांगर चौकी बुगरासी थाना नरसैना निवासी दोनों युवकों को राहगीरों ने जैसे-तैसे बुगरासी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने कपिल(20) पुत्र रामगोपाल को मृत घोषित कर दिया,जबकि दूसरे दिव्यांग साथी प्रमोद पुत्र जयपाल को नाजुक हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक के परिजन व सैकडों ग्रामीण सूचना पाकर घटनास्थल पहुंच गये। स्याना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।उधर वेगनआर के चालक का हादसे के बाद से ही कोई पता नहीं है।थानाध्यक्ष नरसेना संजय कुमार का कहना है कि स्याना पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है,जबकि स्याना पुलिस का कहना है कि उन्होंने मृतक के शव को पीएम को भेजा है और मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
सड़क दुर्घटना में फरीदा के युवक की मौत, मचा कोहराम