सप्ताह भर बाद भी पुलिस हत्यारोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई
खुर्जा(द.ट.)।नगर के मौहल्ला खीरखानी निवासी सैदू पुत्र आस मौहम्मद को अभी हाल में ही बाइक सवार हथिययारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया था कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर इस हत्याकांड का खुलासा किया जाए। कोतवाली पुलिस सप्ताह भर से हमलावरों की तलाश कर रही है। परंतु अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। वहीं मृतक के भाई रिजवान का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उसके परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है। अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीडि़त ने एसएसपी से गुहार लगाई है।
0
सैदू हत्याकांड के आरोपी पुलिस पकड़ से दूर