सम्पूर्ण शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
डिबाई(द.ट.)।जनपद में यह हर बार देखने को मिलता है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जितनी शिकायतें आती है,उनमें से कुछ ही शिकायतों का मौेके पर निस्तारण किया जाता है,बाकी शिकायतें विभागीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दी जाती है,जो जस की तस ही बनी रहती है।
यह नजारा डिबाई तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिला, जहां उपजिलाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह की मौजूदगी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 62 फरियादी अपनी शिकायत लेकर आये ,जिनमंे से उपजिलाधिकारी संजय सिंह व सीओ विक्रम सिंह ने मौके पर केवल आठ शिकायतों का निस्तारण किया।बाकी शिकायतों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को देकर शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए।
मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुछ ऐसे फरियादी भी मिले,जो पिछले एक साल से राजघाट में गंगा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की शिकायत कर रहे हैं ,लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग के कानों में आवाज नही पहुँची।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में बोल देते हैं कि हमने नरौरा थाने को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सूचना दे दी हैं ,लेकिन थाने वाले बोल देते हैं कि अतिक्रमण से हमारा कोई सम्बन्ध नही है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आये तो हम शान्ति व्यवस्था के लिए तैयार है।मगर उनकी शिकायतें जस की तस ही बनी है।आखिर सम्पूर्ण समाधान दिवस जनता की सेवा के लिये या फिर खानापूर्ति के लिये लगाया जाता है,जबकि फरियादी पूरे दिन इधर से उधर भागते रहते है,उनकी समस्या का कोई निदान नहीं होता।
00000000000000000000000000000