सीआईए बहादुरगढ़ ने सट्टा खाईवाड़ी करते तीन आरोपी काबू


बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते अलग अलग स्थानों से तीन आरोपियो को काबू किया गया।एसएसपी अशोक कुमार द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा  वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार चलाने के दिशा निर्देश किए गए थे।
एसएसपी के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्यवाही करके सट्टा खाईवाली करते तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू करने में सफलता प्राप्त की गई। विशेष रूप से अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए गठित की गई सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करके सीआईए की अलग-अलग टीमों द्वारा तीन आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत सीआईए में तैनात मुख्य सिपाही देवेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बहादुरगढ़ के सैक्टर छह थाना इलाका में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ततपरता से मौका पर पहुँचकर छापेमार कारवाही करते हुऐ सरेआम सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी को काबु किया । पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1550 रुपये नगद बरामद किये गए। पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ जिला झज्जर बताया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत सीआईए में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके सिविल हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के पीछे के एरिया से सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी नरेश निवासी संत रविदास कलोनी बहादुरगढ़ को काबू किया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 1480 रुपए की नकद बरामद हुए। वहीं सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करके एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 1780 रुपए नगद बरामद हुए। आरोपी की पूछताछ में पहचान कर्ण निवासी जटिया मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कारवाही करते हुऐ थाना शहर बहादुरगढ़ में अलग अलग मामले अंकित किये गए।