गुलावठी (द.ट.)। कस्बा गुलावठी के निकटवर्ती मुस्लिम बाहुल्य गांव सोहनपुर में सीएए, एनपीआर, एनआरसी को लेकर मुस्लिम बुद्धिजीवी एवं जिम्मेदार लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान काश मोहम्मद ने की।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर पाल सिंह तेवतिया ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा मुस्लिम वर्ग के लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां पैदा की जा रही हैं तथा मुस्लिम वर्ग को बहका कर व उकसा कर आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। बैठक में सोनपुर गांव के प्रवासी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री कदीम आलम एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक एनआरसी पर कोई मानक, कोई नीति एवं कोई रीति अथवा कोई तिथि तय नहीं की है। असम के अंदर की गई एनआरसी सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार की गई है। देश के विपक्षी दल केंद्र सरकार की जनहित की योजनाओं से घबराकर एवं मुस्लिम वर्ग को भाजपा से जुड़ता देख घबरा गए हैं, इसलिए संपूर्ण विपक्ष एकजुट होकर मुस्लिम समाज के अंदर भय एवं दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। कदीम आलम ने कहा कि भारत में जन्मे किसी भी व्यक्ति को भारत से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा, न ही किसी को अनावश्यक परेशान होने की आवश्यकता है। उन्होंने मुस्लिम समाज से किसी के बहकावे में न आने की अपील की। इस अवसर पर प्रधान काश मोहम्मद ,ठेकेदार सलीम जफरुद्दीन नन्हे खां विपिन चौधरी फारुख खान सलीमुद्दीन मंजूर अहमद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।