सीओ ने खिलाड़ी अरविन्द का शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत


 


 


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)।गांव खबरा निवासी अरविन्द सिंह आर्मी में तैनात हैं। सेना की तरफ से रोइंग नोकायान खेलते हैं। वह उत्तर कोरिया में आयोजित हुई रोइंग प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम भी कर चुके हैं।
शनिवार को सीओ गोपाल सिंह ने अरविन्द को परिवार के साथ कार्यालय में बुलाया,जहां सीओ ने शॉल ओढ़ाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाकियू युवा नेता चौधरी अरब सिंह ने कहा कि ओलम्पिक ट्रायल में अरविन्द सफल होंगे और देश के लिए ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जरुर जीतेंगे। इस मौके पर छात्र नेता अजय ठाकुर, हरकेश सिंह, विजय सिंह, मान सिंह, जगत सिंह, शेर सिंह आदि रहे।