मौलाना, इमामों ने दिया शान्ति कायम रखने में सहयोग का आश्वासन
गुलावठी (द.ट.)।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने नागरिकता कानून को लेकर बताया कि जनपद में एक भी शरणार्थी नहीं है, इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व स्थानीय नागरिकों का है। उन्होने लोगों से कैब व एनआरसी को लेकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की, साथ ही चेतावनी भी दी कि शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है समर्थन और विरोध में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, जलूस पूर्णतया प्रतिबंधित है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बुलन्दशहर में एक भी ऐसा शर्णार्थी नहीं है ,जिसे नागरिकता की आवश्यकता हो, इसीलिए सभी का दायित्व है कि अफवाहों को न फैलने दें और अफवाहें न फैलायें। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील की। बैठक में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद फरीदुद्दीन, मौलाना अब्बास, मौलाना अहमद, पालिकाध्यक्ष काले कुरैशी आदि ने अधिकारियों को गुलावठी में शान्ति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में काले खां, आसिफ खां, फहीमुददीन मेवाती, अकरम मुकददम, मललन, इस्लाम कुरैशी, अख्तर खां, नदीम सहित अनेक सभासद आदि मौजूद रहे।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई--डीएम