कार्यक्रम के दौरान एसडीएम तहसीलदार एवं चेयरपर्सन का फूलमालाओं से हुआ भव्य स्वागत
जिन स्थानों पर विकास कार्य नही हुए हैं,उनको चिन्हित कराकर जल्द ही विकास कार्य कराये जाएंगे-फूलवती राना
बुलन्दशहर(द.ट.)।नगर पालिका परिषद शिकारपुर में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में शिकारपुर चेयरपर्सन ने नगर पालिका परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया,जहंा पर उन्होंने एसडीएम ,तहसीलदार, सभासदों की मौजूदगी में केक काटकर दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की।सभी ने फूलमालाओं से चेयरपर्सन का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में चेयरपर्सन ने विकास कार्य और भविष्य में होने वाले कार्यों की योजनाओ का ब्यौरा पेश किया। सभासद विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि अभी बहुत से कार्य करने शेष है ,सभी जगह स्ट्रीट लाइट, पुलिया निर्माण, वाटर ड्रेनेज को बेहतर बनाना, विकास से वंचित स्थानों पर विकास करना, कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निवारण करना हमारे लिए चुनौती है।उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य व तहसीलदार राजकुमार भास्कर ने शिलापटों का सांकेतिक अनावरण किया,जो निर्माण स्थलों पर लगाए जाने हैं।उसके बाद एसडीएम ने नगर पालिका परिसर में बने रैन बसेरे का का भी जायजा लिया।कार्यक्रम में शहर के संभ्रांत नागरिक यथा लोकेंद्र मीणा, जमील गाजी, मुकेश गर्ग ,मुकेश वाल्मीकि ,ओमदत्त, राजीव शर्मा, संदीप गुप्ता एवं सभासद डॉ विनोद कुमार शर्मा, सलमा बेगम ,चरण सिंह, नितिन चौधरी, देवा ,शमीम फातिमा, राहुल चौधरी ,सुहेल, वसी हैदर ,लवली, रेखा सैनी ,रेखा देवी, विवेक जैन ,फेमीदा बेगम एवं नगीना बेगम नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के निर्देशन एवं पालिका कर्मी धीरज शर्मा ,मौ0 कासिम नितिन शर्मा ,हरी सिंह, राजेश शर्मा एवं किशोरी लाल आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।