शिव सैनिकों ने महिला चिकित्सक प्रियंका रेड्डी से गैगरेप कर जलाकर हत्या के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौपा


ज्ञापन में दरिंदों के लिये फांसी की मांग की



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।सोमवार को शिव सैनिकों ने राजे बाबू पार्क में बैठक आयोजित की। बैठक में विगत 2दिसम्बर,2019 को आंन्ध्र प्रदेश के तेलंगाना में महिला चिकित्सक के साथ दरिंदों द्वारा किये गैंगरेप व जिंदा जलाकर हत्या के मामले में गहन चर्चा की एवं इसके बाद दर्जनों शिव सैनिक जुलूस के रूप में कलेक्टेªट पहंुचे और मांगांें का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
दिये ज्ञापन में कहा गया कि यदि महिला चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी की सजा नही दी जाती है तो हमारा आंदोलन आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा के साथ साथ दर्जनों शिव सैनिक मोजूद रहे।