बुलन्दशहर(द.ट.)।जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारी पुलिस बल एवं पीएसी जवानों के साथ खुर्जा नगर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।
दिनांक 05.12.19 को श्रीराम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद प्रकरण '(06 दिसम्बर)' को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी, खुर्जा सहित प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जानगर मय पुलिस बल एवं पीएसी जवानों के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित थाना खुर्जानगर क्षेत्र के मिश्रित व संवेदनशील इलाकों मे फ्लैग मार्च किया गया।जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा खुर्जा क्षेत्र के मुख्य चौराहों, मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, सर्राफा मार्केट में भी पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की सघन चैकिंग कराई गई, साथ ही कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व आपसी सदभाव व शांति एवं सौहार्द, भाईचारा बनाये रखने हेतु आम जनमानस से अपील की गयी तथा विशेष रूप से सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बंध में भी आमजन को सचेत किया गया। आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।इसके अतिरिक्त एसपी सिटी व ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व एसडीएम द्वारा भी तहसीलों व मुख्य कस्बों के मिश्रित व संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया जा रहा है तथा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
नगर में शांति व्यवस्था रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने लगभग 200 पुलिस जवानों के साथ फ्लेैग मार्च किया। फ्लेैग मार्च अंसारी रोड बाजार, हनुमान चौक, सर्राफा बाजार, कसाईबाड़ा, नरसलघाट, ऊपरकोट होते हुए कोतवाली नगर पर खत्म हुआ। इस मौके पर एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र, नगर कोतवाली अरुणा राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सम्मिलित रहा।वहीं खुर्जा नगर में शांति व्यवस्था रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने लगभग 100 पुलिस जवानों के साथ फ्लेैग मार्च किया। फ्लैग मार्च खुर्जा कोतवाली नगर से शुरू होकर प्रमुख बाजारों में होते हुए जेवर अड्डा पर खत्म हुआ। इस मौके पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ईश प्रिया, तहसीलदार मलखान सिंह, सीओ गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सम्मिलित रहे।
00000000000000000000000000000