स्कॉलर्स ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित


 


 


 



बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)। स्कॉलर्स ग्लोबल स्कूल में 29 नवंबर और 30 नवंबर को सी.बी.एस.ई. के तत्वावधान में विभिन्न राज्यों के लगभग 50 विद्यालयों के हिंदी विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए दो दिवसीय 'क्षमता निर्माण कार्यशाला' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभआरंभ प्राचार्या पूनम सक्सेना द्वारा मुख्य वक्ता रूप में आई डॉ.निर्मल पोपली को पुष्प गुच्छ देकर किया। छात्रों द्वारा गाए गए प्रेरक गीत 'आशाएँ खिले दिल की, उम्मीदें हँसे दिल की, अब मुश्किल नहीं कुछ भी' ने समाँ बांधा।
कार्यशाला के अंतर्गत हिंदी भाषा, व्याकरणिक मुद्दे, अभिव्यक्ति क्षमता, प्रस्तुतीकरण इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार किया गया जिससे प्राप्त ज्ञान व कौशल का प्रयोग शिक्षक अध्यापन कार्य में कर अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं।मुख्य अतिथि डॉ.निर्मल पोपली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रशिक्षकों में आत्मबल भी बढ़ता है। तथा इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशाला से अध्यापन कार्य में आने वाली कठिनाइयों का हल मिलता है। सभा को अपने विचारों से अवगत कराते हुए प्राचाया्र महोदया श्रीमती पूनम सक्सेना ने कहा कि हिंदी मात्र एक विषय न होकर भारत देश का गौरव है तथा इस प्रकार की कार्यशाला द्वारा शिक्षक- शिक्षिकाओं की क्षमताओं को निखारा जा सकता है। यह कार्यशाला दो दिन तीन सत्र में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में विचारित मुद्दों का सकारात्मक रूप में अनुपालना का निश्चय किया। इस प्रकार स्कॉलर्स ग्लोबल स्कूल में अपने विशिष्ट उद्देश्यों की परिपूर्णता के साथ दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला' का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।