स्कूल प्रबंधक, शिक्षिका से करता था अश्लील बातें
खुर्जा(द.ट.)। नगर के सुभाष रोड स्थित रमामूर्ति हरस्वरूप बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ शिक्षिका की तहरीर पर रविवार को कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक द्वारा फोन पर अश्लील बातें की जाती हैं, जिसका विरोध कई बार पीडि़ता द्वारा किया गया, परंतु प्रबंधक द्वारा लगातार इस तरह की हरकतें जारी रहीं। आखिरकार परेशान होकर शिक्षिका ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद प्रबंधक के खिलाफ 354ए में मुकदमा कायम कर लिया।
बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधक व नगर निवासी कृष्ण मुरारी गुप्ता अपने पद का दुरूपयोग करते हुए स्कूल की शिक्षिकाओं से अश्लील बातें किया करता था।पीडि़त शिक्षिका का आरोप है कि उसके विरोध पर प्रबंधक द्वारा उसे देख लेने की धमकी दी गई, जिस पर मजबूर होकर पीडि़त शिक्षिका द्वारा प्रबंधक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वहीं स्कूल प्रबंधक कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि मामला पूरी तरह से फर्जी है।रंजिशन उसे इस मामले में मोहरा बनाकर फंसाया गया है।
000000000000000000000000000000
स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिक्षिका ने कराया मुकदमा दर्ज