सुमंगला योजना के नाम पर अवैध वसूली का आरोप


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फॉर्म अपलोड के नाम पर वसूली कर रहा बाहरी व्यक्ति

डिबाई(द.ट.)।उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के नाम पर 100रूपये प्रति आवेदक के हिसाब से वसूली करने का आरोप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसेर कलां के कर्मचारियों पर लगा है, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसेर कलां के कंप्यूटर रूम में बैठा व्यक्ति,जोकि आवेदन फार्म को अपलोड करने के लिए बैठा था। आवेदकों को फोन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसेर कलां पर बुलाकर फॉर्म अपलोड करने के नाम पर 100रूपये प्रति आवेदक ले रहा था।
उक्त संबंध में जब पीएचसी कसेर कलां इंचार्ज डॉ0 दीपक सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस योजना का टारगेट पूरा करने के उद्देश्य से जनसेवा केंद्र पर काम करने वाले एक लड़के को फॉर्म इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया था, जिसे अपने सेंटर पर ले जाकर अपलोड करना था, इस विषय में जांच कर न सिर्फ दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी,बल्कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा।कोई ऐसा व्यक्ति परिसर में दाखिल न हो, जो किसी गरीब तथा असहाय व्यक्ति का शोषण करता हो, इसके बाद भी यदि ऐसी कोई घटना की पुनरावृति होती है तो उसे तत्काल जेल भेजने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।