शिविर में सामान्य रोगों के बाद मधुमेह के सबसे अधिक रोगी मिले
बुलन्दशहर(द.ट.)।नुमाइश मैदान पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में जनपद के विभिन्न स्थानों से आये 13653 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवा दी गयी ।शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों को नियमित व्यायाम करने की सलाह दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केएन तिवारी ने बताया कि मेले में 13653 मरीजों का उपचार किया गया।इसमें सामान्य रोग के 2499 रोगी, मधुमेह के 607 रोगी, मानसिक स्वास्थ्य के 154 रोगी आये। 1320 लोगों के नेत्र की जांच की गयी,जबिक 584 लोगों को चश्मे दिये गये। 236 लोगों का ईसीजी किया गया।नाक, कान व गला के 519 मरीज, हड्डी रोग के 293, चर्म रोग के 1091, बाल रोग के 597, दांतों के 549 ,स्त्री रोग के 542 मरीजों ने पंजीकरण कराया। 35लोगों का टीकाकरण हुआ और 451 लोगों की टीबी की जांच की गयी। आयुर्वेदिक एवं यूनानी पैथी के 1209 मरीज, होम्योपैथिक के 567 मरीज शिविर में आये। 168 अल्ट्रासाउण्ड और 305 एक्सरे किये गये। 1483लोगों की पैथोलॉजी जांच की गयी, पांच लोगों ने रक्तदान किया।तम्बाकू छुड़ाने के लिए 116 लोगों को परामर्श दिया गया, 74 आयुष्मान कार्ड बने। शिविर में 23लोगों को विकलांग प्रमाण पत्र दिये गये।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश यादव ने बताया कि शिविर में परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान भारत, टीबी , कुष्ठ रोग, वेक्टर जनित रोग आदि के बारे में जानकारी परक प्रदर्शनी लगायी गयीं वहीं, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग ने प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा।
00000000000000000000000000000
स्वास्थ्य मेला में 13653 मरीजों की हुई जांच, दवा बांटी