अभियुक्त पर संगीन धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत
साजिद हत्याकांड का था अभियुक्त चेयरमैन पति मुख्यारोपी
बुलन्दशहर(द.ट.)।क्राइम ब्रांच टीम एवं सिकन्द्राबाद पुलिस ने सनसनीखेज साजिद हत्याकांड में फरार व वांछित चल रहे 20हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी चेयरमैन पति इरशाद उर्फ भोलू को गिरफ्तार करने का दावा किया हैै।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव व एसपी अपराध शिवराम यादव के निर्देशन में दिनांक 30.11.18 को प्रभारी स्वाट सुधीर कुमार त्यागी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद सुनील कुमार मय पुलिस टीम के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी एवं पुरस्कार घोषित अपराधियो की धरपकड मे मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साजिद हत्याकांड में संलिप्त इनामी अपराधी इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन पति कहीं जाने की फिराक मे बिलसूरी फ्लाईओवर के नीचे खड़ा है।सूचना पर दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर बिलसूरी फ्लाईओवर के नीचे सेे हत्या की घटना में वांछित 20हजार रूपये के इनामी अपराधी इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन पति को गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन पति पुत्र शब्बीर निवासी मौ0 गद्दीबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी सिटी ने पूछताछ पर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन पति शातिर किस्म का अपराधी है ,जिसके द्वारा दिनांक 22.11.19 को अपने लडके आदिल सहित अन्य साथियों भोलू, मुकीम व काकिल पुत्रगण तमीजुद्दीन, मोहसीन उर्फ लाले पुत्र इसलो निवासीगण मौ0 दामोदर सिनेमा के सामने रमपुरा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, फारूक पुत्र रमजानी, चांद व आसिफ पुत्रगण फारूख, शाहिद व राशिद पुत्रगण मुन्ना निवासीगण मौ0 छासियाबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर एवं एक अज्ञात के साथ मिलकर पुरानी रंजिश, मुकदमेबाजी के चलते एक राय होकर साजिद(24) पुत्र खिजर मौहम्मद निवासी मौ0 रमपुरा शेखवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर की मौ0 रिसालदारान स्थित मस्जिद से जुमा की नमाज पढकर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।इस घटना के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-967/19 अन्तर्गत धारा 147,148,149,302,34,120बी बनाम इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन आदि 12 के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।गौरतलव है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में सलिप्त अभियुक्तांे की शीघ्र गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 20,000-20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन पति के विरूद्ध जनपद के थाना सिकन्द्राबाद में संगीन धाराओं के करीब आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम (क्राईम ब्रांच) के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी, एसआई श्यौपाल सिंह, हैड सिपाही जितेन्द्र यादव, असलम, सिपाही मनोज कुमार, वसीम, हेमन्त कुमार, चन्द्रवीर, शीतल देव, कपिल नैन, संजीव बालियान, आकाश नेहरा, सिपाही चालक मणिकान्त त्यागी तथा थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम में सुनील कुमार प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राबाद, एसआई बिजेेन्द्र शर्मा, सिपाही अंकुर,फरमान, सिपाही चालक कुलदीप शामिल रहे।