स्याना पुलिस ने एण्टी रोमियों टीम संग दो पकड़े


बुलन्दशहर(द.ट.)।स्याना पर गठित एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व लडकियों पर अश्लील फब्तियां कसने वाला दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 15.12.19 को स्याना पुिलस क्षेत्र में टीम के साथ गश्त व चैकिंग मे मामूर थे कि सूचना मिली एक युवक चांदपुर चुंगी चौराहे पर आती-जाती हुई महिलाओं, लडकियों पर अश्लील फब्तियां कस रहा है। इस सूचना पर दरोगा बिजेन्द्र कुमार शर्मा मय टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्याना पर 294 का एक मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता बन्टी पुत्र कैलाशचन्द्र निवासी बेनीपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर, दानिश पुत्र अब्दुल निवासी मौ0 किरन टाकिज के पास कस्बा व थाना स्याना बुलन्दशहर बताया।