परिजनों ने तांत्रिक को पुलिस से पकड़वाया
पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
बुलन्दशहर(द.ट.)।स्थानीय पुिलस ने जेवर रोड स्थित शमशानघाट पर जल रही चिताओं से पानी डालकर अवशेष निकालते एक तांत्रिक को पकड़ा है।पुिलस हिरासत में तांत्रिक ने पूरी कहानी बयां की।
बता दें कि रविवार को कोतवाली सिकन्द्राबाद स्थित जेवर रोड पर बने शमशानघाट मंे कुछ चितायें चल रही थी कि इसी बीच एक तांत्रिक वहां पहंुचा और उसने बाल्टी से जलती चिताओं पर पानी डालकर चिता से अधजली लाखें निकाल ली और उन पर तांत्रिक क्रिया करने लगा।इसी बीच मामले की जानकारी तांत्रिक के परिजनों को हुयी,उन्होंने सूचना संबंधिंत थाना पुिलस को दी।पुलिस ने मौेके पर पहंुचकर अधजली चिताओं को जलाया और आरोपी तांत्रिक को हिरासत में ले लिया।थाने लाकर उससे पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को बताया कि वह शमशानघाट पर जाकर अधजली चिताओं पर तांत्रिक क्रिया करता है और बाद में अधजले मांस को खा जाता है।पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का दावा किया है।
तांत्रिक ने चिताओं पर पानी डालकर चिताओं से अधजली लाख निकालकर की तंत्र क्रिया