थाना प्रभारी ने चलाया सघन चैकिंग अभियान


 


 


 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।अहार क्षेत्र में पुलिस टीम ने बैंक की शाखाओं में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के मद्देनजर सघन चैकिंग अभियान चलाया।थाना प्रभारी अवनीश कुमार सुबह करीब साढ़े 11बजे चैकिंग अभियान के लिए निकल पड़े। जैसे मां अवन्तिका देवी चोराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से खड़े शराबियों की भीड़ भागकर तितर बितर होने लगी।आयेदिन शराब पीकर उत्पात मचाते रहते हैं। इसके पश्चात गांव मौहरसा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर पुलिस टीम पहुंची। बैंक के गेट के आगे खड़े वाहनों की चैकिंग की और फिर अन्दर परिसर में बिना काम के आये व्यक्तियों से पूछताछ की।उन्होंने कहा कि बैंक में काम सम्बंधी लोग ही रहे। भीड़ करने से लोगों को परेशानी होती है। करीब दोपहर बाद गांव चरौरा में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में सघन चैकिंग अभियान चलाया और बैंक पर ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।