उत्तर प्रदेश शूटिंग बाल एसोसिएशन द्वारा जनपद की एग्जीक्यूटिव कमैटी गठित की गयी


खुर्जा(द.ट.)।उत्तर प्रदेश शूटिंग बाल एसोसिएशन द्वारा जिला बुलंदशहर की एग्जीक्यूटिव कमेटी का गठन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश शूटिंग एसोसिएशन द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी उत्तर प्रदेश शूटिंग बाल के ज्वाइंट सेक्रेट्री अतुल तोमर एवं गाजियाबाद शूटिंग बाल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मोनू कुमार ने बुलन्दशहर में कमेटी का गठन किया। बुलन्दशहर के जनरल सेक्रेटरी बीएल थापा एवं अध्यक्ष के रूप में जीएसएस स्कूल के मैनेजेर विरेंद्र शर्मा को नियुक्त किया गया।वहीं उपाध्यक्ष सगोरिका बनर्जी प्रधानाचार्य जीएसएस पब्लिक स्कूल, रमेश्वर दयाल, मनिष भारद्वाज, मनोज प्रताप, कोषाअध्ययक्ष लक्ष्मी, कानूनी सलाहकार पीयूष भारद्वाज, सह सचिव मुनेन्दर सिंह, राजीव शर्मा, विनित सेन, कालिचरन सिंह, कुर्बान खान, शिव मंगल, सौरभ शर्मा, राहुल शर्मा, वीर थापा, शिव कुमार, कृष्ण को नियुक्त किया गया।