विधायक संजय शर्मा ने भाजपा नेता व पालिका कर्मी का झगड़ा कराया शांत


औरंगाबाद(द.ट.)।सोमबार को नगर पंचायत कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा की मौजूदगी में आपस में हुए विवाद को निपटाने के लिए नगर के संभ्रांत लोगों की मीटिंग बुलाई गयी और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है।
ज्ञात रहे शनिवार देर रात्रि नगर में औरंगाबाद नगर पंचायत चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी पवन लोधी द्वारा अनामिका शुगर मिल रोड पर मोनी बाबा की समाधि बनाने की सूचना पर पहुँचे नगर पंचायत के बाबू नेमपाल सिंह के साथ पुलिस के सामने हाथापाई हुई थी।बाबू नेमपाल सिंह का कहना है कि भाजपा नेता एलएमसी की भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा था।इसी बीच संभ्रांत लोगों द्वारा अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया ,जिसमें व्यापारियों के हुए नुकसान की चर्चा की गई। विधायक ने कहा है कि जब भी अतिक्रमण दिखाई दे, फोटोग्राफी करा कर पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किया जाए अगर दुकानदार फिर भी नहीं मानता है तो जुर्माना लगाने की प्रक्रिया करें ,एक साथ किसी भी व्यापारी का तोड़फोड़ न करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि व्यापारी भी अपने हैं बाहर के नहीं है।इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन अख्तर अली मेवाती भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज जिला प्रतिनिधि अशोक लोधी पूर्व चेयरमैन दुलीचंद सैनी ऋषिपाल भडाना व्यापारी नेता मनोज गुप्ता दीपक अग्रवाल राजीव शर्मा किशन गोयल पवन लोधी प्रेम सैनी भाजपा नेता ओम प्रकाश गौतम देवीशरन सभासद जीता सिंह आदि सभासदगण वह कर्मचारी मौजूद रहे।