विद्यालय की साफ-सफाई करने नहीं आता सफाई कर्मी


अध्यापकों में भारी रोष



 


 


डिबाई(द.ट.)।नरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलोन स्थित माध्यमिक विद्यालय में सफाई करने के लिए सफाईकर्मी नही आता है।प्रधानाचार्य विनोद उपाध्याय का कहना है कि सफाईकर्मी कभी भी विद्यालय की साफ-सफाई करने नही आता है।हम सभी स्टाफ मिलजुलकर स्वयं साफ-सफाई करते हैं और सरकारी स्कूलों को कभी भी प्रधान से सफाई के लिए मदद नही मिलती है।यदि कभी हम लोग कहते भी है तो प्रधान महोदय टाल मटोल कर देते है।उक्त प्रकरण के बारे में प्रधान से बातचीत की गयी तो उनसे सम्पर्क नहंी हो पाया।