विद्यालय में भारी अनियमितताओं के लगे थे आरोप
बुलन्दशहर(द.ट.)।जरगवां के प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 से निलम्बित हुए प्रधानाध्यापक की खंड शिक्षा अधिकारी लखावटी ने जांच शुरू कर दी है, जिसके तहत विभिन्न मुद्दों पर गहन जांच की गयी।
थाना रामघाट अन्तर्गत गांव जरगवां स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर-1 से निलम्बित प्रधानाध्यापक की गांव रतनपुर निवासी रविन्द्र कुमार ने शिकायत की थी,जिस पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण द्वारा स्कूल में आकर जांच पड़ताल की, जिसमें प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव द्वारा स्कूल में काफी अनियमिक्ताओं व बच्चों को फल ,दूध न बांटे जाने तथा नंगला विधि, नंगला गर्वी में बनाए गए कमरों में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत की जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया था ,जिसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार लखावटी को सौंपी गई थी। अब बीईओ लखावटी ने दो दिसम्बर को स्कूल में आकर जांच शुरू की।जांच के दौरान निलम्बित प्रधानाध्यापक स्कूल में पहुंच गए। यह स्कूल में चर्चा का विषय बना रहा।
विद्यालय से निलम्बित प्रधानाध्यापक की जांच शुरू