गुस्साये लोगों ने कर्मचारियों पर किया हमला व की तोड़फोड़
औरंगाबाद(द.ट.)।गुरूवार को विद्युत टीम ने चैकिंग अभियान चलाकर क्षेत्र में विद्युत चोरों को पकड़ा।जिससे बौखलाकर कुछ लोगों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।जिसकी तहरीर टीम प्रभारी ने थाने पर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गुरूवार को सुबह 9बजे विद्युत विभाग के आलाधिकारियों के आदेशानुसार राजस्व वसूली व विद्युत चोरी की रोकथाम हेतू क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत बालका फीडर के विद्युतकर्मी ग्राम नौबतपुर थाना औरंगाबाद निवासी सुभाष कुमार, विवेक कुमार व किशन चंद माहुर के यहां चैकिंग के लिए गए ।इस दौरान साकिर पुत्र नूर मौहम्मद को अवैध रूप से चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा,जिसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु बालका फीडर पर चैकिंग रिपोर्ट तैयार की जा रही थी कि इसी दौरान कलुआ पुत्र दीन मोहम्मद ग्राम नोवतपुर थाना औरंगाबाद आए और कर्मचारियों पर गाली-गलौज करते हुए चैकिंग का विरोध कर रिपोर्ट और तहरीर फाड़ते हुए वही रखी कुर्सी उठाकर 11केवीए ब्रेकर पर फेंक दी ,जिससे नोवतपुर फीडर ट्रिप हो गया और वहां मौजूद विद्युतकर्मी को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। उक्त मामले की रिपोर्ट थाना औरंगाबाद पर दर्ज करने के लिए जेई राहुल प्रकाश द्वारा तहरीर दी गई है।थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिल गयी है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत टीम ने छापा मारकर विद्युत चोरों को पकड़ा