बिजनौर(दर्पण टाइम्स)। सीएम योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से बने विश्व हिन्दू महासंघ के मुरादाबाद मण्डल मीडिया प्रभारी पारस जैन ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। इस प्रकरण के चलते जिस तरीके से कुछ दिन पूर्व जनपद बिजनौर के नहटौर में भयानक हिंसा हुई, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ,क्योकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार होने के बाबजूद यहाँ खुलेआम गुंडागर्दी देखी गई तथा हिन्दुओं की दुकानों में लगे कैमरे तक तोड़ दिए गए और तो और पुलिस की जीप तक जला दी गयी।उन्होंने आगे यह भी कहा कि कानून का पालन न करने वालांे को पुलिस कतई न बख्शे।संगठन का पूर्ण रूप से समर्थन पुलिस प्रशासन के साथ है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में भिखारी प्रजापति को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौपी गयी है,जिनके नेतत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में संत रविदास जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में 8फरवरी से 14फरवरी तक मनाया जायेगा।