डिबाई(द.ट.)।शीला सदन स्थित राज्य कर विभाग ऑफिस पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापारियों की समस्या एवं अधिवक्ताओं का निराकरण और शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया ।बैठक में एडिशनल कमिश्नर ग्रेट संजीव कुमार सिन्हा ,ज्वाइंट कमिश्नर कार्यवाहक विभा पांडे ,ज्वाइंट कमिश्नर एचआईवी अशोक कुमार सिंह ,ज्वाइन कमिश्नर टेक्स्ट पुरुषोत्तम दास ,असिस्टेंट कमिश्नर डिबाई अनिल कुमार राय , वाणिज्य कर अधिकारी पंकज कुमार आदि ने व्यापारियों की एक बैठक कर व्यापारियों को जीएसटी नंबर आदि के बारे में बताया और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य है। अधिकारियों ने व्यापारियों से कहा कि अगर आपको किसी तरह की समस्या कर विभाग से संबंधित हो तो बताएं। बैठक में शामिल अधिवक्ता रितेश शर्मा ,व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष नमन राठी ,महामंत्री धीरज वार्ष्णेय एवं अनेक व्यापारी मौजूद रहे।