यातायात माह नवम्बर-2019 का हुआ समापन


विगत नवम्बर,2018 से नवम्बर,2019 में तीन गुना से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की गयी
माह नवम्बर,2018 में कुल चालान 7433 व शमन शुल्क 917950 रूपये तथा माह नवम्बर,2019 में कुल चालान 11120 व शमन शुल्क 3184400 रूपये वसूला गया
बुलन्दशहर(द.ट.)।रविवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेन्ड्स के सहयोग से कालाआम चौराहे पर यातायात माह नवम्बर, 2019 का शुभारम्भ किया गया था। इस अवसर पर आम जनमानस को ट्रेफिक नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा नशीली वस्तुओं का सेवन करके वाहन न चलानेे, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट धारण करनेे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दुपाहियां वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, दुपहियां वाहन पर हैलमेट का प्रयोग अवश्य करने हेतु आम जनमानस से अपील की गयी।
यातायात माह नवम्बर,2019 के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा एक डिग्री कॉलेज, 10 इण्टर कॉलेज व 40 स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया और एसएसपी द्वारा आम जनमानस की सुरक्षा हेतु निः शुल्क हेलमेट वितरित किये गये एवं पुलिस द्वारा आमजन को पम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा कॉमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाये गये। यातायात माह नवम्बर, 2019 के समापन के फलस्वरूप रविवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन से हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा एसएसपी सहित एसपी सिटी (नोडल अधिकारी) व एसपी अपराध एवं अन्य अधिकारियों द्वारा हेलमेट लगाकर बाइक रैली के जरिए आम जनमानस को अपने जीवन की सुरक्षा हेतु हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया।गौरतलब है कि एसएसपी के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर,2019 के दृष्टिगत जनपद में समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया। विगत यातायात माह नवम्बर, 2018 में कुल 7433 वाहनों के चालान एवं 9,17,950 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया था, जबकि इस वर्ष यातायात माह नवम्बर, 2019 के दृष्टिगत एसपी सिटी (नोडल अधिकारी) अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जनपद पुलिस नेे तीन गुना से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की तथा ई-चालान की प्रक्रिया भी प्रारम्भ करते हुए अभियान के क्रम मे जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमांे का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत 11,120 वाहनों का चालान एवं 31,84,400 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
00000000000000000000000000000000