यूपी के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक आरोपी काबू


आरोपी को पूछताछ के लिये दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया



 


 



बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)।झज्जर पुलिस टीम ने थाना लाइनपार एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी अशोक कुमार के निर्देश पर डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा द्वितीय झज्जर व थाना लाइनपार बहादुरगढ़ टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई कर ब्लाइंड मर्डर की वारदात को तत्परता से सुलझाया और गिरफ्त में आये आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी संग चाकुओं से जानलेवा हमला कर अपने ही गांव यूपी निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौका से फरार हो गया था।कार्यवाहक थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ विजयपाल ने बताया कि 07 दिसंबर 2019 को थाना लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्त में आये आरोपी ने अपना नाम पता ननके पुत्र बहादुर निवासी यूपी के जिला बलरामपुर हाल पता किराएदार नजदीक पंचमुखी चौक लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ननके ने पूछताछ में हत्या की वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से आरोपी को हत्या के मामले की पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
0000000000000000000000000000