गांधी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर आरजेएस की बैठक


गांधी के बलिदान दिवस पर आरजेएस की 126वीं बैठक में गांधी और आर्य समाज पर गहन चर्चा
स्व० रघुनाथ सिंह आर्य, स्व० पवन वर्मा एवं मास्टर स्व० राम कुमार सहारण को श्रद्धांजलि दी गयी
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् पार्ट 3 के सफल आयोजन से आरजेएस की सकारात्मक बैठकों में गति आनी शुरू हो गई है।इसका उदाहरण 29जनवरी को दिल्ली के मुनि इंटरनेशनल स्कूल मोहन गार्डन में लघु बैठक और नजफगढ़ में पत्रकार शिव कुमार यादव द्वारा आयोजित आरजेएस की 126 वीं सकारात्मक बैठक के रूप में समझा जा सकता है।सकारात्मक बैठक में पूज्य गांधी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि दी गई और गांधी तथा आर्य समाज पर चर्चा हुई। बैठकों का संयोजन उदय मन्ना ने किया।इस अवसर पर पूज्य गांधी जी के साथ-साथ स्थानीय सकारात्मक व्यक्तित्व स्व० रघुनाथ सिंह आर्य प्रधान   व स्व० पवन वर्मा जलसेवा वाले और मास्टर स्व० रामकुमार सहारण को श्रद्धांजलि दी गई।
आरजेएस की लघु बैठक सुबह में आरजेएस गणतंत्र दिवस के आरजेएस स्टार अवॉर्डी, 2020 मीडिया वर्कशॉप गुरू एसएस डोगरा का मुनि इंटरनेशनल स्कूल में संस्थापक प्रख्यात शिक्षाविद् अशोक कुमार ठाकुर ने  राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और जिला परिषद् यवतमाल, महाराष्ट्र शासन से आए शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में अपने माता-पिता स्व०रामायण सिंह-लालमुनि देवी के नाम का मेमोरियल आरजेएस स्टार अवॉर्ड प्रदान कर अभिनंदन किया। महाराष्ट्र से पधारे अतिथियों ने मुनि स्कूल की अनूठी शिक्षा प्रणाली की तारीफ की। मुनि इंटरनेशनल स्कूल ,आरजेएस स्टार स्कूल है ,जहां छे विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाती है।टीम आरजेएस पॉजिटिव मीडिया को बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और विदेशी भाषाओं में अपने अनुभव शेयर किए।
वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार यादव ने नजफगढ़ में आरजेएस की 126 बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि ये हमारी तीसरी बैठक है।सकारात्मक कार्यों के मद्देनजर गणतंत्र दिवस पर मास्टर रामकुमार सहारण मेमोरियल आरजेएस स्टार अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए आरजेएस फैमिली का मैं आभारी हूं।इस बैठक में पूर्व प्राचार्य जे.सी. अरोड़ा ने आरजेएस के सकारात्मक कार्यों की सराहना की। राम-जानकी संस्थान के बारे में अरोड़ा ने कहा कि जैसा नाम वैसा काम दिखाई दे रहा है।वहीं नेहरू युवा केंद्र, नजफगढ़ जिला समन्वयक एस पी सिंह ने कहा कि हाल ही में दिवंगत रघुनाथ सिंह आर्य प्रधानजी गांधीवादी थे और बाद में आर्य समाज से जुड़े। गांधी हमेशा शास्वत सत्य का प्रयोग कर जनमानस को प्ररित करते रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौहान ने कहा कि सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने में मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं।मैं भी दिल्ली के पंजाबी बाग में बैठक करना चाहता हूं ,जहां 20लोग मीडिया का कार्य करते हैं।बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रणवीर शौकीन ने सकारात्मक पत्रकारिता पर अपनी स्वलिखित कविता सुनाई ।स्व० पवन वर्मा जलसेवा वाले के सुपुत्र शुभम वर्मा ने द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर स्व० वर्मा के निः शुल्क जलसेवा की चर्चा की।उन्होंने कहा कि उनमें समाज को जोड़ने की अद्भुत क्षमता थी। आरजेएस के सकारात्मक भारत आंदोलन को समर्थन देने के लिए बैठक में सुरेश त्रेहण, एस एस डोगरा, अशोक भारद्वाज, मुकेश भोगल, सुनील बाल्यान, भावना,रेखा और धनपत आदि शामिल हुए।