खुर्जा(द.ट.)। गांव सारंगपुर में 19जनवरी से चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ था। जिसमें 21 टीमें शामिल रहीं। बुधवार को पलसेड़ा तथा सारंगपुर टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें सारंगपुर की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को आठ रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि सीओ खुर्जा गोपाल सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अवसर मिल सकें। वहीं भाकियू नेता अरब सिंह ने कहा कि सारंगपुर टीम के साथ-साथ अन्य टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
गांव सारंगपुर में किक्रेट टूर्नामेंट का हुआ समापन