गंगा ग्राम स्वास्थ्य मेले का आयोजन


200 से अधिक ग्रामीणों की जांच की गई निःशुल्क
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंगा किनारे बसे ग्रामों में गंगा ग्राम स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। डिबाई तहसील क्षेत्र के गाँव महाराजपुर उर्फ रतुआ नंगला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को लगे स्वास्थ्य मेले में 200 से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत निःशुल्क दवा वितरित की गई।
मेडिकल ऑफिसर  डॉ0 अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ चर्म रोग, श्वास रोग, उदर रोग, सर्दी ,खांसी ,जुकाम व बुखार आदि की दवा भी वितरित की गई। कैम्प के चिकित्सकों की टीम में डा0 शिल्पी, जाकिर हुसैन, लक्ष्मी और किरन देवी एएनएम भी शामिल रहीं।किरन देवी ने बताया कि कैम्प में बच्चों के टीकाकरण किया गया।जाकिर हुसैन ने प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी  योजना आयुष्मान भारत के कार्ड भी बनाये। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा कर विभाग से भविष्य में इस तरह के कैम्प लगाते रहने की मांग डाक्टरों द्वारा की गयी।गंगा ग्राम स्वास्थ्य मेले के आयोजन में प्रधानाध्यापक नेत्रपाल सिंह, रवि कुमार, मौ0 मकसूद , मनवीर सिंह, रिंकू बाबू,मिथलेश यादव , कुसुम देवी आदि का पूर्ण सहयोग रहा।