घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर सरोजिनी गिरी जी महाराज ने कहा कि आज गऊ माताओं की हालत बहुत ही दयनीय है।गऊओं माता को सरकार द्वारा राष्ट्रीय दर्जा दिया जाना चाहिए। जूना अखाड़ा की ओर से गऊओं को बचाने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है और उनका प्रयास है कि गऊएं सड़कों पर ना घुमें, इसलिए गऊ शालाओं का भी निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार को महामंडलेश्वर सरोजिनी गिरी महाराज बीजेपी नेता साहब सिंह के निवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। बीजेपी नेता के निवास स्थान पर पहुंचनें पर उनके पिता टहल सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। महामंडलेश्वर सरोजिनी गिरी जी महाराज ने कहा कि 70 साल बीत चुके है। किसी भी पार्टी ने गऊओं के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जबकि बीजेपी सरकार न गऊओं के बारे में चर्चाएं शुरू की है और गऊ संरक्षण को लेकर भी प्रयासरत है। जूना अखाड़ा गोवंश के साथ-साथ विधवाओं की सहायता और बेटियों को बचाने और पढ़ाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के कल्चर की वजह से समाज पर काफी असर पड़ रहा है। अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और मोबाइल की वजह से परिवारों में झगड़े हो रहे है। आज युवतियां पाश्चत्य संस्कृति की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। भारतीय संस्कृति बहुत महान है, हमें अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए। इस मौके पर रविंद्र धीमान, सहुल ऑबरॉय, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार व अन्य मौजूद रहे।
गऊ माताओं की हालत दयनीय है,सरकार द्वारा इन्हें राष्ट्रीय दर्जा देना चाहिये- महामंडलेश्वर सरोजिनी गिरि महाराज