खुर्जा(द.ट.)। नगर के सेठ गंगा सागर जटिया पॉलीटेक्निक के मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें गंगा सागर के अलावा अरनिया क्षेत्र के राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बुधवार को प्रतियोगिताओं के समापन समारोह पर संस्था चैम्पियन के नाम घोषित किए गए। जिसमें सेठ जटिया सागर के आकाश शर्मा प्रथम, साधना द्वितीय और अरनिया राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की छात्रा निकिता तोमर तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित