सब्जी की बन्द दुकान में आग लगने से हजारों का माल खाक


दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में सब्जी की दुकान वर्षों से चल रही थी कि रात्रि करीब 9 बजे बिजली से लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया और दुकान में लगे काउंटर सहित हजारों का माल जलकर राख हो गया।
बता दें कि विगत दिवस दुकान मालिक पुष्पेंद्र सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी मुरली नंगला माजरा सरावा, दुकान बन्द करके अपने घर ही पहुंचा था कि अचानक पीछे से पड़ोसी युवक ने फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान से आग की चिंगारी निकल रही हैं। आनन-फानन में तब तक पुष्पेन्द्र दुकान पर वापस पहुंचे, तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी।जैसे ही दुकान स्वामी ने दुकान का शटर खोला कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 30मिनट की कड़ी मशक्कत से दर्जनों लोगों ने आग पर काबू पाया।जब तक आग बुझाई गयी, तब तक दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो चुका था।पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि दुकान में करीब 40 से 45हजार रुपए का सामान था, और करीब दस हजार रुपए का काउंटर भी लगा था।दुकान में करीब तीन हजार रुपए की नकदी व सामान जलकर राख हो गये।
00000000000000000000000000