शादी में दुल्हे ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का किया समर्थन


घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।गांव फूसगढ़ में गडरिया समाज में आयोजित विवाह में दुल्हे ने अपनी शादी में एक अनोखी मिसाल पेश की है।दुल्हे दविन्द्र कुमार पाल ने अपनी शादी में घोड़ी पर चढ़ते समय नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया। दुल्हे के साथ-साथ दूल्हे के रिश्तेदारों ने भी सीएए को अपना समर्थन दिया। यह गांव भाजपा नेता रमेश पाल नौहनी की ससुराल का गांव है, जोकि रिश्ते में दुल्हा के फूफा लगते है। इस अवसर पर शादी में दुल्हे के साथ यशपाल ठाकुर वाइस चेयरमैन कौशल कला विकास बोर्ड, दुल्हे के मामा दर्शन सिंह, दादा मास्टर रोशन, चाचा नीरज कुमार पाल, अजमेर सिंह, ध्याल सिंह आदि रिश्तेदारों ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर दुल्हे दविन्द्र कुमार पाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय है। इस निर्णय से न तो अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव पड़ता है और न ही गरीब, मजदूर और किसान के हकों पर कोई फर्क पड़ता है। समाज के महत्वपूर्ण वर्ग से सम्बंध रखने के बावजूद हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम इस कानून का पूर्ण समर्थन करें और इस कानून के प्रति लोगों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रहित में संकल्प लेकर आम व्यक्ति को बताना होगा जो अधिनियम सरकार लेकर आई है यह अधिनियम किसी की नागरिकता को छीनता नहीं है, अपितु अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों को नागरिकता दिलाने का काम करेगा जिनको धर्म के आधार पर प्रताडिघ्त कर इस्लामिक देशों द्वारा यातना दिए जाने पर लंबे समय से नागरिकता की बाट देख रहे हैं।
इस अवसर पर केश कला बोर्ड के वाईस चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीडन के शिकार संख्या शरणार्थियों के जीवन में आशा की एक नई किरण लेकर आया है। देश विभाजन का दंश झेल रहे अगणित परिवारों को इससे नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राचीन परंपरा के अनुरूप यह निर्णय वसुदेव कुटुंबकम को चरितार्थ करता है। मोदी सरकार ने देश के अनेक चिर लंबित समस्याओं को अपने प्रयासों से हल कर यह दर्शाया है कि समस्या के समाधान में दृढ़ राजनीतिक, इच्छाशक्ति, अटूट प्रतिबद्धता, समर्पण, दूरदर्शिता तथा हृदय में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना होना जरूरी है।