टाइम आउट सिनेमा ने डांस प्रतियोगिता आयोजित की, बच्चों ने मचाया धमाल


रोहन सैनी व दिव्यम रहे प्रतियोगिता में विजेता
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
खुर्जा(द.ट.)।सिटी स्टेशन रोड स्थित टाइम आउट मून सिने प्लेक्स में टाइम आउट कंपनी द्वारा एक डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया।डांस कंपटीशन का शुभारंभ मुख्यातिथि राजकुमार सिंह (मोटिवेशनल), अभिनेता विपिन शिशौदिया, रेनू बाटला (फाउंडर इनरव्हील मंजरी क्लब),रुचि, टाइमआउट सिनेमा खुर्जा के मैनेजर अभिनेंद्र भदोरिया ने फीता काटकर किया।डांस प्रतियोगिता में 60 बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से प्रथम रोहन सैनी, द्वितीय तनु जादौन, तृतीय प्रांजल सीनियर ग्रुप से प्रथम दिव्यम, द्वितीय कीर्ति वरुन, तृतीय मयूर रफ्तार रहे।तमन्ना उपाध्याय व विराज को टाइम आउट सिनेमा की तरफ से स्पेशल गिफ्ट नवाजा गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभिनेता विपिन शिशौदिया द्वारा किया गया। मैनेजर अभिनेंद्र भदोरिया ने आये हुए सभी प्रतिभागी व अभिभावकों को धन्यवाद व्यक्त किया।प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुख्यातिथि राजकुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि वैभव गर्ग, विशेष आमंत्रित अतिथि अभिनेता विपिन शिशौदिया, टाइम आउट सिनेमा खुर्जा के मैनेजर अभिनेद्र भदौरिया ने बच्चों को शील्ड, सर्टिफिकेट व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। निर्णायक के रूप में आकाश चौहान, अंकित सैनी, बंटी सैनी, लकी चौटेले, राजकुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में डायरेक्ट पीएस धनोलिया,शाकुल तायल,मोहित भारद्वाज,अंकित,विनीत, साहिल बांड,राम अवतार माथुर,ठाकुर गिरीश सिंह,अजय सिंह परसोडा, आदि लोग शामिल रहे।